प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन | Apply Online PMAY Awas Yojana


प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आयवर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास स्वंय का घर नही है उनको स्वयं के पक्के घर उपलब्ध कराती है। Pradhan Mantri Awas Yojana का कार्यन्वयन मोदी सरकार द्वारा दिनांक 22 जून 2015 से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 प्रत्येक पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है। PMAY Yojana के अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो मे झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानो मे रहने वाले और EWS, LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को सम्मिलत किया जायेगा। यदि आप भी आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म खोज रहे है तो हम इस लेख के माध्यम से  आज आपको Awas Yojana 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले  है।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर खरीदने पर केन्द्र  सरकार  या यू कह लो की नरेन्द्र मोदी द्वारा होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इस योजना के अंतर्गत सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश में लगभग 3516 घरों के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी बुकिंग 1 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है और बुकिंग की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 है। यह मकान उत्तर प्रदेश राज्य के 19 शहरों में स्थित हैं। इन मकानों को गरीब परिवार के लोग केवल 350000 में खरीद पाएंगे। वह सभी लोग जिनकी सालाना इनकम 300000 से कम है वह इन मकानों के लिए आवेदन के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पहले मकान की किस्त चुकाने का समय 5 वर्ष तक रखा था जिसे बदलकर 3 वर्ष कर दिया गया है।

अब तक प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा 114.04 लाख घरों के निर्माण को प्रदान की गई मंजूरी

हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री द्वारा 15 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 60000 घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इन घरों का निर्माण आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका एवं राजस्थान में किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अब तक 114.04 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। जिसमें से 93.25 लाख घरों का निर्माण किया जा रहा है एवं 54.78 लाख घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 7.52 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया गया है जिसमें से 1.87 लाख करोड़ रुपया केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं। केंद्र सरकार आवंटित राशि में से 1.21 लाख करोड़ रुपए जारी कर चुकी है।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम? प्रधानमंत्री आवास योजना
योजना को शुरू किसने किया ? पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
किसको मिलेगा लाभ? देश के गरीब परिवार को
योजना का उद्देश्य क्या है? गरीबों को पक्का मकान प्रदान करना
PMAY चरण 1 की अवधि अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 अवधि अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PM आवास योजना चरण 3 की अवधि अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
आवेदन प्रक्रिया क्या है ? ऑनलाइन आवेदन करना होगा
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना  दिसंबर का क्या अपडेट है ?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 1.07 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यह निर्माण देश के 5 राज्यों में किए जाएंगे जोकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड एवं पुडुचेरी है। इन निर्माण को मंजूरी सेंट्रल सैंक्शनिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में दी गई। इस बात की जानकारी शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। यह बैठक शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में की गई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा की गई।
  • मंत्रालय द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि इस योजना के अंतर्गत 1.14 करोड़ के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई थी। जिसमें से 53 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सरकार द्वारा अब तक 7.52 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
  • जिसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 1.85 करोड़ रुपए का है। इस राशि में से केंद्र सरकार ने 1.14 करोड रुपए जारी कर दिए है। घरों के निर्माण में तेजी लाने के आदेश शहरी विकास मंत्रालय सचिव द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए हैं।
  • उनके द्वारा चेन्नई, इंदौर, राजकोट, रांची, अगरतला, लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की भी समीक्षा की गई और समय सीमा के भीतर पूरे करने के आदेश दिए गए।

प्रधान मन्त्री आवास योजना जनवरी 2022 मे क्या अपडेट है ?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में आरंभ की गई थी। इस योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार द्वारा 2022 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत सन 2022 तक 1.12 करोड़ों घरों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में से अधिक घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है इस मंजूरी के बाद अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल मकानों की संख्या 1.1 करोड़ हो गई है 20 जनवरी 2021 को एक बैठक हुई थी जिसमें 14 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया था
  • इस बैठक में 1.6 लाख नए घर बनवाने का निर्णय लिया गया था इस बात की सूचना केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है मंत्रालय द्वारा राज्यों से भी प्रोजेक्ट में संशोधन करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 41 लाख लोग घर पूरे हो चुके हैं जबकि 70 लाख घरों का निर्माण चल रहा है इस योजना के अंतर्गत निर्माण किए गए घर में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद होती हैं सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों भी इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन का प्रयास कर रहे हैं सचिव द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों से अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में तेजी लाने के लिए कहा है

प्रधानमंत्री आवास योजना नई घोषणा क्या है - PMAY

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह सपना है कि देश के हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की गई थी। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 में Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) के सब्सिडी के बजट में 18000 करोड रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह लाभ केवल 30 जून 2021 तक खरीदी गई आवासीय इकाइयों के लिए है। बजट की इस बढ़ोतरी से 12 लाख नए घर बनेंगे तथा 18 लाख घरों का निर्माण पूरा किया जाएगा। बजट में वृद्धि के कारण 78 लाक नई जॉब उत्पन्न होंगी तथा 25 लाख मैट्रिक टन स्टील तथा 131 लाख मैट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल होगा। जिससे कि बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी तथा उत्पादन और बिक्री में भी सुधार होगा। इस योजना के माध्यम से अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना स्टैटिसटिक्स- PMAY

Houses Grounded 77.15 Lakhs
Central Assistance Committed 1.8 Lakh Crores
Houses Completed 45.01 Lakhs
Houses Sanctioned 111.03 Lakhs
Central Assistance Released अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
Total Investment 7.16 Lakh Crores

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश का बजट

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सन 2022 तक सभी नागरिकों को घर मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना को सन 2015 में आरंभ किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सन 2022 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 17000 करोड रुपए से ज्यादा का बजट निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए 10029 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 7000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 369 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आप खुद भी आवेदन कर सकते हैं तथा सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के उन सभी नागरिकों को अपना खुद का आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खुद का घर नहीं खरीद सकते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य 17.58 करोड़ लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करवाने का है। इन 17.58 लाख परिवारों में से 10.58 लाख परिवार निर्माणधीन है और बाकी का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना से अब देश भर के नागरिकों को अपने खुद के आवास उपलब्ध हो पा रहे हैं। पूरे देश में लगभग दो करोड़ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमें से 30 लाख परिवार उत्तर प्रदेश से हैं।
  • अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के नागरिकों को 50,740 आवास प्रदान किए जा चुके हैं तथा 21,562 आवासों के निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि प्रदान कर दी गई है। यह राशि 87 करोड़ की है।
  • आवास का निर्माण हो जाने के बाद यह संख्या 72,302 हो जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित जिलों में 1.30 लाख रुपए आवास निर्माण के लिए प्रदान किए गए है जो कि सोनभद्र,चंदौली तथा मिर्जापुर हैं तथा बाकी जिलों के लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपए आवास निर्माण के लिए प्रदान किए गए हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के खाते में 3 किस्तों में राशि जमा कराई जाती है। पहली किस्त 40 हजार की, दूसरी किस्त 70 हजार की तथा तीसरी किस्त 10000 की है।

आवास योजना के कार्यान्वयन में यूपी को प्रथम पुरस्कार

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम आवास योजना पुरस्कार की घोषणा की गई है और इसमें उत्तर प्रदेश को इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर नगर को देश के सर्वश्रेष्ठ नगरपालिका का पुरस्कार प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि आगे भी इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के घर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि आवासों के निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने का भी प्रयास किया जाएगा। प्रदेश के वह सभी नागरिक जिनके पास आवास नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध करवाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में घर प्रदान करने की घोषणा

इन फ्लैट में कॉर्पोरेट एरिया 22.77 वर्ग मीटर होगा। सुपर एरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा। फ्लैट में कुल लागत 600000 की लगाई जाएगी। फ्लैट में भारत सरकार का अंशदान ढाई लाख रुपए होगा। इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5000 होगी। इन फ्लैट को खरीदने के लिए 30 दिन के अंदर अंदर आवेदक को 45000 की राशि जमा करनी होगी और बाकी के बचे हुए पैसे देने के समय 3 साल होगा। उत्तर प्रदेश आवास परिषद में लखनऊ में 816, गाजियाबाद में 624, मेरठ में 480, गोंडा में 396, मैनपुरी में 96, फतेहपुर में 96, हरदोई में 96, रायबरेली में 96, मेरठ में 96, कानपुर देहात में 48, कन्नौज में 48, उन्नाव में 48, बहराइच में 48, मऊ में 48, बलरामपुर में 48 तथा बाराबंकी में 48 घर प्रदान करने की घोषणा की है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना नई अपडेट

लॉक डाउन की वजह से प्रभाव पड़ी देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की दूसरी किश्त की घोषणा देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गयी है | इस दूसरी किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबो को राहत प्रदान की जाएगी | वित् मंत्री ने कहा है कि इस Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत देश के जो प्रवासी मजदूर और गरीब लोग अपने रोजगार के लिए अन्य किसी शहर में जाते है तो उनके लिए सरकार किराये के घर तैयार किये जायेगे जो मजदूरों और गरीब लोगो को सस्ते किराये पर घर उपलब्ध कराये जायेगे | ताकि वे प्रवासी मजदूर कम किराया खर्च करके शहर में रह सकें।

Pradhan Mantri Awas Yojana

प्यारे दोस्तो यदि आप इस योजना के अन्तर्गत आवदेन करने की इच्छा रखते है तो सर्वप्रथम सभी जरूरी सुचनाये जैसे पात्रताए पंजीकरण प्रक्रिया एव दिशा निर्देशा के बारे मे जान ले। Pradhan Mantri Awas Yojana के अन्तर्गत सरकार मकान बनाने के लिये विभिन्न बैंको द्वारा ़ऋण उपलब्ध कराते है तथा लाभार्थी द्वारा देय ऋण की ब्याज दर पर केन्द्र सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत लाभार्थियो को 3 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत तक ब्याज पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जाती है। यह ब्याज सब्सिडी पहली बार घर खरीदने पर ही देय होगी। इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो उद्योगपति अपनी जमीन पर ऐसे घर बनाएंगे उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी इस काम को किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य तथ्य

  • केन्द्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 4 करोड़ पक्के मकानो का निमार्ण करना है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के अन्तर्गत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध कराया जायेगा तथा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करायेगी।
  • एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कुल मिलाकर एमआईजी 1 तथा एमआईजी 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी पर करा रही है।
  • EWS and LIG ग्रुप को अधिकतम 60 sqm कारपेट एरिया का घर खरीदने पर यह सब्सिडी उपलब्ध करायेगी
  • EWS and LIG 2 आय ग्रुप को अधिकतम 160 sqm तथा 200 sqm कारपेट एरिया का घर खरीदने पर यह सब्सिडी उपलब्ध करायेगी |

इस योजना में शहर और राज्य

  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

पीएम आवास योजना में सबसे ज़्यादा लाभ मिलने वाले राज्य

इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ , झारखण्ड उड़ीसा , राजस्थान , मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल , आदि देश के इन सभी राज्यों को सबसे ज़्यादा लाभ प्राप्त हुआ है इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के लाभार्थियों की संख्या अधिक है। इस Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत देश के लोग जो अपना खुद का पक्का घर प्राप्त करना चाहते है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana में कितनी मिलेगी सब्सिडी

  • 6.5 फीसदी की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी सिर्फ छह लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है |
  • 12 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग नौ लाख रुपये तक के लोन पर चार फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे |
  • इसी तरह 18 लाख रुपये तक की सालाना कमाई वाले लोग 12 लाख रुपये तक के लोन पर तीन फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे |

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है ?

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • Pradhanmantri Awas Yojana के अंतर्गत आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किस और सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।

जरूरी दस्तावेज क्या लगेगा ?

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों अब हम आपको प्रधान मन्त्री आवास योजना का आवेदन कैसे करना है इसके बारे में बताने जा रहे है नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते है आपके आसानी के लिए हमने इसे कई चरणों मे बाँट दिया है आपसे अनुरोध है सभी चरण को ध्यानपूर्वक देखकर आवेदन करें। 

प्रथम चरण

  • देश के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2021 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक विकल्प “citizen assessment” दिखाई देगा
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको उसके अंतर्गत दो और विकल्प Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components विकल्प दिखाई देंगे |
  • अब इन विकल्पों पर अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करें तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें |

दूसरा चरण

  • अपनी पात्रता के अनुसार Slum Dwellers और Benefits under 3 components विकल्प के चुनाव के पश्चात आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपको मांगी गई सूचना को भरना है
  • सर्वप्रथम 12 डिजिट का आधार नंबर भरें व आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें इसके पश्चात चेक विकल्प पर क्लिक कर दें |
  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी इस प्रकार है सभी जानकारियों को सही सही भली-भांति भरे |
  • परिवार के मुखिया का नाम
  • राज्य का नाम
  • जिले का नाम
  • आयु
  • वर्तमान पता
  • मकान संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • जाति
  • आधार नंबर
  • शहर और गांव का नाम
  • इसके पश्चात अपने आवेदन फार्म की जांच करले तथा आवेदन फार्म को फाइनल रूप से सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप प्रधानमत्री आवास योजना का आनलाईन आवेदन कर सकते है।

पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोग्रेस देखने की प्रक्रिया

Helpline Number

दोस्तों हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है।
  • +011-23060484, +011-23063285, +011-23061827, +011-23063620, +011-23063567

Links

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !