eShram Card: ₹1000 की दूसरी क़िस्त,मिला ऐसे चेक करे?

https://yojana.sarkarijobfind.info/2022/02/eshram-card-1000.html



e shram bhatta 2022 : e shram card के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह ₹1000 का आर्थिक लाभ दिया जाएगा , इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार के तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है । श्रम विभाग के अनुसार 90% तक मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है और बाकी बचे लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण e shram card 2022 के अंतर्गत करवा ले ।

श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार e shram card 2022 के अंतर्गत जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2022 से पहले अपना पंजीकरण ई शर्म कार्ड के अंतर्गत करवा लिया है उन्हें आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो चुकी है । यह पैसा श्रमिकों को कोरोनावायरस को देखते हुए और बेरोजगारी के आलम को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह पैसा प्राप्त कर श्रमिक अपना भरण-पोषण कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति में कर पाएंगे ।

e shram card 1000 rupees – यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बना रखा है तो आपको भी यूपी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता के तहत दिए जाने वाली 2000/- रूपये की राशि की पहली क़िस्त यानि की ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त 1000 रुपये आपके खाते में आ गई होंगी। बीते दिनों उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लगभग 1.5 करोड़ संघठित और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता के तहत पहली क़िस्त 1000/- रूपये जमा करवाई गई है। और शेष 1000/- रुपये की राशि फरवरी और मार्च के महीने में 500-500 रुपये श्रमिकों के खाते में दिए जायेंगे। 

ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022?

हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी उत्तर प्रदेश के श्रमिको का स्वागत करते हुए आपको खुशखबरी देना चाहते है कि, यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप अपने बैंक खाते को चेक कीजिए क्योंकि यू.पी सरकार द्धारा उसमें 1000 रुपय जमा किये गये है।

अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यू.पी सरकार द्धारा राज्य के 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को भरण – पोषण भत्ता के प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया।

E-shram भरण पोषण भत्ता योजना 2022?

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना माहमारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए संघठित और असंगठित क्षेत्र के तक़रीबन 3 करोड़ श्रमिकों को, चार महीनो तक 500-500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से 2000/- रुपये उनके बैंक खाते में देने की घोषणा की थी और इस योजना को भरण पोषण भत्ता योजना का नाम दिया था।

अन्त, हमारे सभी श्रमिक आसानी से 1000 रुपयो के अपने खाते में भुगतान का स्टेट्स देख सकें इसकी भी पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में प्रदान की ही जिसके अनुसार आप अपने पेमेंट का स्टेट्स देख सकते है।
अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म के भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना देना होगा जिससे आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
लॉगिन करने के बाद आपको Search Bar मे PFMS लिखकर सर्च करना होगा,
इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और
अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको बता दिया जायेगा कि, आपको ई श्रम कार्ड का 1000 रुपया मिला है या नहीं आदि।
E-shram योजना के तहत मिलने वाले लाभ?

सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
e-Shram Yojana वास्तविक में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार अर्थात राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना जो इन लोगों को सीधा लाभ दे सके का सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।

तो अब तक आपने जाना कि ई श्रम योजना नाम से एक योजना की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें लाभ मिलेगा , लेकिन ऐसे में यह सवाल लाजिमी हैं कि असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है
असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है
साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।

NDUW क्या है ? , e-Shram card kya Hai | e shram card benefits

NDUW का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है ।
➡️ श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ।
➡️ वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
➡️ प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा |

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !