एलपीजी गैस एजेंसी ग्रामीण इलाकों में बिजनेस और कमाई देने का एक अच्छा जरिया साबित हो सकती है और इस बिजनेस के माध्यम से आपके ग्राहक हर बार आपको कमाई देकर जाते हैं, तो किसी भी कंपनी का गैस डीलरशिप लेना आपके लिए फायदे का सौदा ही होगा |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलपीजी गैस एजेंसी खोलने से संबंधित लगभग सारी जानकारी जैसे कि एलपीजी गैस एजेंसी कौन खोल सकता है, एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें, सीएससी के माध्यम से गैस एजेंसी कैसे लें, गैस एजेंसी लेने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज हैं और एग्रीमेंट करने का प्रोसेस क्या है, इत्यादि के संबंध में पूरी जानकारी देंगे अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक और ध्यानपूर्वक पढ़ें |
LPG गैस एजेंसी कैसे खोलें? Indane, Bharat या HP की डीलरशिप ले?
lpg vitrak chayan gas dealership लेना कैसे रहेगा फायदेमंद ?
जब से सरकार के द्वारा उज्ज्वला योजना(ujjwala Yojana↗) लाई गई है भारत के लगभग घरों में LPG gas cylinder का इस्तेमाल किया जा रहा है ।छोटे से छोटे गांव और कस्बों में LPG gas cylinder की पहुंच हो चुकी है ,ऐसे में लोगों को LPG gas cylinder पहुंचाना फायदे का सौदा हो सकता है । LPG gas cylinder पहुंचाने की प्रक्रिया या LPG gas booking , LPG gas agency के माध्यम से की जाती है तो ऐसे में यह सबसे ज्यादा और निरंतर रूप से चलने वाला बिजनेस है । तो lpg gas agency लेना आपके लिए फायदेमंद बिजनस साबित हो सकता है ।
क्या कोई भी ले सकता है lpg gas agency ?
वैसे कोई भी व्यक्ति LPG gas agency खोल सकता है लेकिन इसके लिए कुछ नियम व शर्ते होती हैं । कुछ ऐसी जरूरत होती है जो Lpg gas company lpg vitrak chayan के द्वारा मांग की जाती अगर आप उन जरूरतों को पूरा कर देते हैं तो आप भी अपनी LPG Gas Dealership ले सकते हैं ।Lpgvitrakchayan से कैसे LPG Gas Agency ली जा सकती है ?
lpgvitrakchayan एक ऐसी वेबसाइट है जिसके ऊपर पूरे भारत में जहां पर भी Gas Agency खोलने की आवश्यकता होती है उसका LPG gas distributorship advertisement मिल जाता है अगर आपके जिला के लिए कोई भी LPG Gas Dealership खाली होगी तो इसका भी lpg vitrak chayan LPG gas distributorship advertisement आपको इसी वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा जिसके बाद आप LPG Gas Agency लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे ।
lpgvitrakchayan.in gas agency apply criteria | lpg vitrak chayan Gas Agency खोलने के लिए योग्यता और दस्तावेज ।
अगर आप Gas Agency lpgvitarakchayan.in के माध्यम से लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि lpgvitarakchayan.in की वेबसाइट पर कोई Advertising का नोटिफिकेशन दिया गया है या नहीं अगर आपके जिला में lpgvitarakchayan.in के द्वारा कोई LPG Gas Dealership के लिए नोटिफिकेशन दिया गया है तब जाकर आप Gas Agency के लिए आवेदन कर सकते हैं ।गैस एजेंसी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और आवश्यकताएं ।
➡ अगर आप LPG Gas Dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप कम से कम दसवीं पास(10th pass) होने चाहिए ।
LPG gas distributorship लेने के लिए पहले एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन हुआ करता था लेकिन अब इसे घटाकर केवल दसवीं पास कर दिया गया है यानी अगर आप केवल दसवीं पास ही हैं तो आप LPG Gas Agency लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
➡ 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं ।
पहले की अपेक्षा इस नियम में भी बदलाव Oil company की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किया गया है पहले LPG Gas Agency का संचालन 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के लोग ही कर पाते थे लेकिन अब इसे बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया गया है ।
LPG gas dealership लेना इतना आसान नहीं है इसीलिए Lpg gas dealership , lpgvitrakchayan.in से आवेदन करने से पहले कुछ चीज अपने पास अवश्य रख ले ।
Lpg gas agency के लिए आवश्यक शर्त ।
LPG Gas Dealership लेने से पहले सबसे बड़ा इसका शर्त यह है कि आप जहां पर भी डीलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं आप वहां के स्थाई निवासी होने चाहिए ।इसके लिए पहली जरूरी मांग Permanent address और जमीन की होती है । जो कोई भी व्यक्ति LPG Gas Dealership लेने के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास परमानेंट स्थान होना चाहिए इसके अलावा उसके पास Office for gas agency और गोदाम के लिए भी जमीन होनी चाहिए ।
how to apply for LPG gas agency from lpgvitarakchayan.in | गैस एजेंसी कैसे खोलें ?
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन करने से पहले आपको lpgvitarakchayan.in की जानकारी लेनी चाहिए ।lpgvitarakchayan.in की सहायता से आप भारत में तीन गैस एजेंसियों में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
Lpgvitrakchayan.In Lpg Gas Agency Apply Process 2022
- सबसे पहले lpgvitarakchayan.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ,जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗
- lpgvitrakchayan.in website पर जाने के साथ ही आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला log in दूसरा Register ।
- Open new gas agency की स्थिति में रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करें ।
- रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Lpg gas agency registration form खुलकर आ जाएंगी जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है । फॉर्म कुछ इस प्रकार से होगा जो नीचे दिखाया गया है ।
- lpgvitrakchayan.in से आप Indian Gas Agency, Bharat Gas Agency, HP Gas Agency इन में से किन्ही 1 Gas Agency के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- फॉर्म भरने के बाद आपके द्वारा दी गई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करते ही आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा ।
- Login id and password मिलने के बाद आप LPG Gas Agency के लिए अपने फॉर्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं ।
- lpgvitrakchayan.in से LPG Gas Agency के लिए आवेदन के कुछ शुल्क होते हैं यह शुल्क आपके कास्ट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं ।